देश की सियासत में इन दिनों बुलडोजर की खूब चर्चा है...लेकिन हम आपको बुलडोजर की जो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं का उसका ऐसा उपयोग शायद ही किसी ने सोचा होगा...जी हां...महाराष्ट्र के सांगली में चोरों ने जेसीबी मशीन की मदद से पूरे के पूरे ATM मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया. हालांकि आसपास के लोगों की वजह से चोर मशीन साथ में ले जाने में कामयाब नहीं हुए...
ये चौंकाने वाली वारदात सांगली के मिराज तालुका के अराग गांव की है. यहां रात में चोरों ने बुलडोजर से ATM मशीन पर धावा बोल दिया..हालांकि तेज आवाज की वजह से स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद मजबूरी में चोर मशीन को वहीं छोड़ बुलडोजर से ही भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.