विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में परोक्ष रूप से पाकिस्तान और चीन (Pak-China) पर निशाना साधा. जयशंकर ने कहा कि दुनिया जिसे अस्वीकार्य मानती है, उसे सही ठहराने का सवाल ही पैदा नहीं होता. जयशंकर ने कहा कि संघर्ष ने ऐसी स्थिति का निर्माण किया है कि मौजूदा दौर में साजिशकर्ताओं को उचित ठहराने और उन्हें बचाने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जयशंकर ने कहा कि आज कुछ देश आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगे हैं.
बकौल जयशकंर, संबंधित मुद्दों को उचित मंच पर संबोधित करने के बजाय ध्यान भटकाने और भ्रमित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद जयशंकर बोले कि आतंकी ओसामा बिन लादेन की मेजबानी और पड़ोसी देश की संसद पर हमला दोनों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.