NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर में आतंकी कनेक्शन को लेकर कई गैंगस्टरर्स (gangsters) के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है. जांच एजेंसी की ये कार्रवाई दिल्ली समेत कई राज्यों के 40 ठिकानों पर हो रही है. दरअसल, एनआईए ने भारत और विदेशों में मौजूद आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के गठजोड़ ( nexus of terrorists, gangsters, drug smugglers) को खत्म करने के लिए पंजाब, (Punjab) हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कई स्थानों पर छापेमारी की है.
जम्मू कश्मीर में भी टेरर फंडिंग के मामले में SIA ने छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए हैं. दरअसल, जम्मू कश्मीर में आतंक को फैलाने के लिए विदेश से पैसा लाकर आतंकियों तक पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस नेटवर्क पर है.
इसके अलावा बिहार के फुलवारी शरीफ में पीएफआई केस को लेकर एनआईए ने छापेमारी की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी गजवा ए हिंद व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले दानिश के घर पर हुई है. इसके साथ ही दानिश के सहयोगी वसारत करीम के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है.