पिछले हफ्ते , ऐप्लिकेशन 'Bulli Bai' से मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किए जाने के मामले में जो कुछ हुआ, उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जा रही है. बता दें कि सैंकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म Github के ज़रिए एक ऐप पर अपलोड की गई थी.
एक महिला ने कहा कि इस मामले में ऐप के पीछे मौजूद ग्रुप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें इकट्ठा कीं और लोगों को उनकी "नीलामी" में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. महिलाओं की मांग है कि इस मामले में वे FIR नहीं बल्कि गिरफ्तारी चाहती हैं.
विरोध शुरू होने पर, आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बताया कि इस मामले में जांच जारी है और GitHub पर साजिशकर्ता अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.
दिल्ली और मुंबई में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है जबकि हैदराबाद पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है. हालांकि, अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस बीच, पत्रकार इसमत आरा ने Github से जवाबदेही की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि इस प्लेटफॉर्म पर हमारी ऑनलाइन नीलामी की गई. हम Github से जवाबदेही का हक रखते हैं.