महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट(Maharashtra political crisis) के बीच उद्धव सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया. उद्धव(Uddhav Thackeray) सरकार ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को मंजूरी दे दी है. अब औरंगाबाद ( Aurangabad)को संभाजी नगर के नाम से जाना जाएगा. वहीं उस्मानाबाद को धाराशिव के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभाजी नगर रखने की मांग लंबे समय से करती आ रही थी. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच द्धव ठाकरे पर हिंदुत्व को साइडलाइन करने के आरोप लग रहे हैं. उनके इस फैसले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के अलावा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. कैबिनेट ने इस एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय दिनकत बालू पाटिल रख दिया है. बता दें कि
दिनकत बालू पाटिल किसान नेता और सांसद रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने इस मीटिंग में पुणे का नाम राजमाता जिजाबाई के नाम पर जिजाऊ नगर रखने की मांग की थी.