भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia cricket match) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में 9 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) अहमदाबाद जाएंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम (Australian pm) एंथनी अल्बनीज भी उनके साथ होंगे. दरअसल पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को इसके लिए न्यौता भेजा था जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते नजर आएंगे.
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुमार है. इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से शुरू होगा. दिलचस्प है कि जब से इस स्टेडियम का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा गया है, वह पहली बार कोई क्रिकेट मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे.