Australian PM Anthony Albanese : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज गुरुवार को भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर सवार हुए. विक्रांत पर नेवी चीफ एडमिरल आर. हरि कुमार ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ अल्बनीज का स्वागत किया. INS विक्रांत पर विजिट के दौरान अल्बनीज स्वदेशी फाइटर जेट तेजस के कॉकपिट में भी बैठे.
अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की, जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे.
ये भी देखें- Jakarta Sinking: समुद्र में डूब रहा है जकार्ता! 2000 km दूर इंडोनेशिया ने चुनी नई राजधानी