Australian PM attends Holi celebration in Ahmedabad : भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने के अवसर पर बेहद ही शानदार नजारा दिखाई है. इस अवसर पर भारत आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Australian PM attends Holi celebration in Ahmedabad) ने अहमदाबाद में जमकर फूलों की होली खेली.
होली का त्यौहार मनाने की तस्वीरें खुद अल्बानीज ने अपने Twitter हैंडल से शेयर कीं. उन्होंने लिखा- "भारत के अहमदाबाद में होली खेलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं... होली हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है.
बता दें कि गुरुवार को मोटेरा में एक शानदार कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अल्बानीज के साथ होंगे. दोनों मोटेरा स्टेडियम में सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगायेंगे.
ये भी देखें- Viral video: 'मोदी चाट भंडार' में आपका स्वागत....! PM मोदी के हमशक्ल हैं अनिल भाई खट्टर