Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली लौट आए और दीपोत्सव मनाया. दरअसल पीएम मोदी ने देशवासियों से भी अपील की है कि वह रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.
500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए. इसको देखते हुए देशभर में दिवाली जैसा माहौल बन गया है. घर-घर में लोग दीए जला रहे हैं और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन और रामलला प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर दीये जलाए.
उधर अयोध्या में राम मंदिर की छटा देखने लायक है. दीपों और झिलमिल रौशनी से सजी राम मंदिर को देखने और भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. इस मौके पर सीएम योगी भी राम मंदिर परिसर पहुंचे और लोग से बातचीत की. राम मंदिर के साथ साथ सरयू की खूबसूरती देखने लायक है. फव्वारों के बीच घाटों पर दीपों का डेरा है. खास कर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इससे पहले राम की पैड़ी पर दिए बिछाने का काम किया गया. फिलहाल दीपों से पूरी अयोध्या जगमगा रही है और लोग पूरे उत्साह में दिख रहे हैं
Ayodhya: रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' पर भावुक हुए अयोध्यावासी