Ayodhya से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह (MP LALLU SINGH) ने अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच गठजोड़ को लेकर (illegal colonies) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) को पत्र लिखा है. पत्र में एसआईटी जांच की मांग की गई है, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध कॉलोनी की प्लॉटिंग कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची जारी की है. इस सूची में अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता शामिल हैं. बता दें कि अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच गठजोड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. उन्होंने एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग भी की थी. वहीं, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
CWG 2022 Day 10 Live Updates :
सांसद लल्लू सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि अयोध्या में भू माफियाओं का ऐसा दबदबा है कि पूर्व में संबंधित तात्कालिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर डूब क्षेत्र की जमीनों को कागज में लिख कर लोगों को गुमराह किया गया और जमीनों की येन केन प्रकरेण उनके नाम कर दिया गया और वैसी जमीन को बेच कर करोड़ों अरबों रुपयों की हेराफेरी की गई है. उन्होने पत्र में लिखा है कि तीन दशकों से यूपी शासन का डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का पट्टा नहीं दिया गया है और न ही पट्टे का रिन्यूअल हो रहा है.इसलिए डूब क्षेत्र की जमीनों पर फ्रीहोल्ड भी नहीं हो रहा है.
Rakesh Tikait: राकेश टिकैत की भविष्यवाणी- 2024 में योगी बनेंगे गृहमंत्री, 'गांधी' जाएंगे जेल
सांसद ने अपने पत्र में अयोध्या महानगर विकसित होने में अलग अलग योजनाओं में जमीनों का आरक्षित होना जरूरी है लेकिन यहां नियम का खुल्मखुल्ला उल्लंघन किया गया है.