Ayodhya deepotsav 2022: राम की पैड़ी पर प्रज्जवलित दीप, दिवाली की पूर्व संध्या पर सरयू के नए घाट (Saryu ghats) पर आरती और रंग-बिरंगी लेजर किरणों से नहाई अयोध्या राममय हो गई. लाखों दियों की रोशनी से जगमगाई भगवान राम की नगरी अयोध्या के दीपोत्सव (Ayodhya deepotsav) में शामिल होने पहली बार पीएम मोदी पहुंचे. दीपोत्सव में 17 लाख दीये जलाए गए. पीएम मोदी (Pm Modi visit Ayodhya deepotsav) ने राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत की और सरयू मैया की आरती कर आशिर्वाद लिया. पीएम मोदी ने कहा- भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में भगवान राम हैं.
Russian fighter jet crashes: साइबेरिया में रूसी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत
दीपोत्सव की अद्भुत छटा के साक्षी सीएम योगी भी बने. सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ राम की पैड़ी पर लेजर शो का अवलोकन किया. लेजर शो के जरिए प्रभु श्रीराम की रामकथा को दिखाया गया. 17 लाख दीयों के प्रकाश ने नहाई अयोध्या को देक ऐसा लग रहा था कि मानो सरयू पर स्वर्गलोक उतर आया हो.
सरयू पुल पर ग्रीन आतिशबाजी
अबकी सरयू पुल (Saryu Bridge) पर करीब पटाखों की आतिशबाजी की गई. इस हजारे को पीएम मोदी और सीएम योगी भी निहारते रह गए.
Diwali 2022: त्योहार के मौसम में मिठाई खाने से पहले जान लें कि उनमें कितनी कैलोरी मौजूद है