Ayodhya Deepotsav: भगवान राम की नगरी अयोध्या रोशनी से नहायी हुई है. यहां भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. 11 नवंबर को यहां पर अद्भुत और अलौकिक दीपोत्सव होगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम ट्रायल लेजर शो का आयोजन किया गया.
इस शो के जरिए रामलीला के मनमोहक दृश्य को उकेरा गया. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
रंग बिरंगी लाइटों से सजी राम की पैड़ी एक अद्भुत छटा बिखेर रही है.
बता दें कि राम की पैड़ी और चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर वालंटियर्स द्वारा 25 हजार से अधिक 16 गुणे 16 दीये का ब्लॉक बनाया गया है. 11 नवंबर को अयोध्या 24 लाख दीपों से रोशन होगी. दीपावली के मौके पर पूरे शहर को शानदार तरीके से सजाया गया है.