Ayodhya: शाम होते ही अयोध्या के राम मंदिर की छटा देखने लायक है. दीपों और झिलमिल रौशनी से सजी राम मंदिर को देखने और भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. इस मौके पर सीएम योगी भी राम मंदिर परिसर पहुंचे और लोग से बातचीत की. राम मंदिर के साथ साथ सरयू की खूबसूरती देखने लायक है. फव्वारों के बीच घाटों पर दीपों का डेरा है. खास कर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इससे पहले राम की पैड़ी पर दिए बिछाने का काम किया गया. फिलहाल दीपों से पूरी अयोध्या जगमगा रही है और लोग पूरे उत्साह में दिख रहे हैं
प्रभु श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 22 जनवरी की शाम घर घर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या नगरी दीपों से जगमगा उठी है. भक्त पूरे जोश में दिख रहे हैं.
अयोध्या में सोमवार को रामलला के नये विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पवित्र शहर के निवासियों में भावनात्मक उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि उन्हें वास्तव में ऐसा लगता है कि वे दिव्य, 'नव्य' और 'भव्य' अयोध्या में रह रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से संपूर्ण अयोध्या वासी भावुक हैं.
नवनिर्मित राम मंदिर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले शिक्षक कृष्णनाथ सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''अब हमारी अयोध्या 'दिव्य' अयोध्या, 'नव्य' अयोध्या और 'भव्य' अयोध्या बन गई है।''
Ram Mandir: हर साल 5 करोड़ से ज्याद लोग पहुंचेंगे राम नगरी, अयोध्या बन सकता है नया टूरिस्ट स्पॉट