Ayodhya Deepotsav: उत्तर प्रदेश की राम नगरी (Ram Mandir) अयोध्या में इस साल दीपोत्सव और भी ज्यादा भव्य होगा. योगी सरकार ने इस दिवाली अयोध्या में 21 लाख दीए जलाने की योजना बनाई है. यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस साल वो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. बीते साल अयोध्या में करीब 17 लाख दीए जलाए गए थे.
बता दें कि अयोध्या में इस साल दिवाली बेहद खास होने वाली है. जनवरी में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. ऐसे में इस दिवाली को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या दीपोत्सव पर कहा कि ''इस साल हम 21 लाख दीए जलाएंगे. न केवल उत्तर प्रदेश और भारत के लिए बल्कि दुनिया भर के सनातन संस्कृति के अनुयायियों के लिए अयोध्या आस्था का केंद्र है. हम इस दिवाली भव्य उत्सव मनाएंगे. हम अपना ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.''
बता दें कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. योगी सरकार हर साल दीपोत्सव को भव्य से और ज्यादा भव्य बनाती जा रही है. दीपोत्सव के कार्यक्रम में देशभर के श्रद्धालुओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होते हैं.
Punjab Viral Video: पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर लड़की ने बनाई रील, वायरल हो रहा वीडियो