राम नगरी अयोध्या में मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या दौरे पर इसके साफ संकेत दिए हैं.
उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक धार्मिक नगरी है, इसलिए जनभावनओं का सम्मान किया जाना चाहिए.
यहां मांस और शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों (development project) की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को शांति, संतोष और आनंद के साथ वापस जाना चाहिए.
देश और दुनिया के लोग दिव्य, भव्य और नव्य अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ रेलवे स्टेशन, एटरपोर्ट और हाईवे समेत अनेक विकास कार्यों का काम तेजी से चल रहा है.
सीएम योगी उसी की समीक्षा बैठक करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे.गौरतलब है कि अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग पहले से भी यहां के संतों द्वारा की जाती रही है.
लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) की तरफ से प्रतिबंध लगाने के संकेत मिले हैं. इससे माना जा रहा है कि अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि एनएच-27 बाइपास से मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि (sriram janmbhoomi) तक फोरलेन सड़क का काम 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
अयोध्या सुल्तानपुर नेशनल हाईवे एनएच-330 (NH-330) से पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Purushottam Bhagwan Shri Ram International Airport) पर रनवे का काम 84 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है.
सीएम योगी ने भवन निर्माण के काम में तेजी लाने के संकेत दिए. गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
अगले साल जनवरी 2024 में रामलला मुख्य मंदिर में विराजमान किए जाएंगे. इसके लिए सभी विकास परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है.