इस बार अयोध्या में दीपोत्व के मौके पर रामायण क्रूज चलाने की तैयारी है. दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए गुप्तारघाट से नया घाट तक करीब 11 किलोमीटर तक सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज के संचालन की योजना पर भी काम शुरू हो गया है.
गुप्तारघाट इलाके में सोलर रामायण क्रूज के निर्माण के लिए कवर्ड शेड का निर्माण किया जा रहा है. केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी रामायण क्रूज का निर्माण कर रही है. रामायण क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी. लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का प्राजेक्ट करीब 10 करोड़ रुपए का है.
इसके संचालन से देश-विदेश के यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को नदी से सरयू तट के मंदिरों का दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए सरकार आयोजन की भव्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है.
दीपावली के मौके पर होने वाले दीपोत्सव में इस बार अयोध्या को 21 लाख दीयों से जगमग करने की तैयारी की जा रही है.
मई माह में क्रूज चलाने के लिए सर्वे किया गया था. इसमें भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की विशेषज्ञ टीम ने प्रस्तावित क्रूज मार्ग पर 50 मीटर की नदी की चौड़ाई में क्रूज के संचालन के लिए गहराई, रेत के जमाव और क्रूज के प्लाऊ की कटाव क्षमता आदि की स्थिति की समीक्षा की है. इसी योजना के आधार पर क्रूज संचालन की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है.
क्रूज को भी विशेष रूप से सजाने का निर्णय लिया गया है. क्रूज में प्रवेश करते ही त्रेता युग की छटा बिखड़नी शुरू होगी. इसमें रामायण के विभिन्न प्रसंगों को पेंटिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा. इससे रामकथा के संबंध में बाहरी देशों से आने वाले पर्यटक भी आसानी से समझ सकेंगे.
इसके अलावा युवाओं को भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इसके लिए रामायण क्रूज निर्माण की योजना बनाई गई है. योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है. 10 करोड़ की लागत से भव्य सोलर क्रूज का निर्माण होगा. इसके लिए कवर्ड शेड का निर्माण कर दिया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार दीपोत्सव की भव्यता को अधिक विस्तार दिए जाने की योजना बनाई गई है. दीपावली के मौके पर होने वाले आयोजन में इस बार अयोध्या को 21 लाख दीयों से जगमग करने की तैयारी की जा रही है.
दीपोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए गुप्तारघाट से नया घाट तक करीब 11 किलोमीटर तक सरयू नदी में सोलर रामायण क्रूज के संचालन की योजना पर भी काम शुरू हो गया है.
गुप्तारघाट इलाके में सोलर रामायण क्रूज के निर्माण के लिए कवर्ड शेड का निर्माण किया जा रहा है। केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी रामायण क्रूज का निर्माण कर रही है. रामायण क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी। लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का प्राजेक्ट करीब 10 करोड़ रुपए का है. इसके संचालक से देश-विदेश के यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को नदी से सरयू तट के मंदिरों का दर्शन करने का मौका मिलेगा.
इस प्रोजेक्ट के जरिए सरकार आयोजन की भव्यता को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है. दीपोत्सव के मौके पर पिछले वर्षों में अयोध्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. अगले साल राम मंदिर के उद्घाटन के पहले दीपोत्सव को अधिक भव्यता के साथ मनाने की योजना है.