Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में जनवरी में होने वाले राम मंदिर (Ram mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह लेकर नगर निगम ने बड़ी तैयारियां कर रखी हैं. देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी तरह का दिक्कत ना हो, इसके लिए नगर निगम ने विद्यार्थियों को वालंटियर बनाने की योजना बनाई है. विश्वविद्यालय के करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के बाद तैनात किया जाएगा बनाएगा. जो समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं की हर तरह से मदद करेंगे. इसके लिए उनको प्रशस्ति पत्र और मानदेय भी दिया जाएगा.
अयोध्या नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि वालेंटियर्स को समारोह से अगले दो माह तक के लिए तैनात किया जाएगा. ये वालेंटियर्स सुबह से शाम तक दो शिफ्टों में ड्यूटी करेंगे. इन्हें अलग-अलग मार्गों पर श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए तैनात किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि एक गूगल लिंक पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे. इसमें जिले के बाहर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा. जिसके बाद शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों को वालंटियर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके बाद उन्हें नगर निगम की ही ओर से ड्रेस और आईकार्ड मुहैया कराया जाएगा ताकि समारोह के दौरान तैनात वालंटियर्स को पहचाना जा सके.