अयोध्या (Ayodhya) में राम की पैड़ी (Ram ki paidi) पर स्नान के बीच एक शख्स की पिटाई का वीडियो (Video viral) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ये शख्स यहां अपनी पत्नी के साथ आया था और स्नान के दौरान उसने अपनी पत्नी को किस (Kiss) किया, जिसपर बवाल मच गया. वहां मौजूद बाकी लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और शख्स को यहीं पर घेरा और थप्पड़ जड़े. फिर पानी से बाहर लाकर शख्स की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसे काफी चोटें भी आई हैं.
ये भी पढ़ें: America News: 4 साल के बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़, डॉक्टरों ने बनाया नपुंसक!
अयोध्या के वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?
हालांकि, इस दौरान पत्नी उसे छुड़ाने की गुहार लगाती रही पर कुछ लोग उसे पीटते रहे और बाकी वीडियो बनाते रहे. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार की है, और इस पर आपत्ति जतानेवालों का कहना है कि उनके परिवार भी वहीं मौजूद थे, ऐसे में ऐसी अश्लीलता उन्हें सहन नहीं हुई. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए.
अयोध्या में पति की पिटाई पर संतों की राय
वहीं संतों ने भी इस घटना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि तीर्थ स्थलों पर धर्म और मर्यादा का पालन करना चाहिए .अगर इस तरह की अभद्रता पब्लिक प्लेस पर होगी तो समाज के लोगों में गलत संदेश जाएगा.