Ayodhya: रामायण में जटायू को त्याग और बलिदान का प्रतीक माना जाता है जिन्होने रावण से बगैर हथियार के उस वक्त जंग किया जब वो पुष्पक विमान से माता सीता का हरण कर ले जा रहा था. यहां तक कि भगवान राम को जटायु ने की बताया था कि माता सीता का अपहरण कर रावण दक्षिण दिशा की ओर अपने राज्य लंका में ले गया है. जटायु उस वक्त तक जीवित रहा जब तक भगवान राम उसके पास नहीं पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल बरसाए. भव्य राम मंदिर परिसर में उन लोगों पर भी पीएम ने पुष्पवर्षा की जिन्होने भव्य मंदिर निर्माण में अपना अहम योगदान दिया