Ram Mandir Construction: अयोध्या (Ayodhya) में रामजन्मभूमि (Shri Ram Mandir) के शिलान्यास को 5 अगस्त को दो साल पूरे हो गए हैं. इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर आधारशिला रखी थी. वहीं अब देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के लिए काम करने वाले इंजीनियरों का कहना है कि मंदिर निर्माण का 40 फीसदी काम पूरा हो गया है.
ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार ने बताया कि मंदिर का सुपर स्ट्रक्चर बनना शुरू हो गया. नींव और चबूतरा पहले से बनकर तैयार हैं. मंदिर के गर्भगृह पर खंभे लगना 1-2 दिन में शुरू हो जाएंगे. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है. भक्तों को मंदिर के पूरे स्वरूप के दर्शन फरवरी 2024 यानी मकर संक्राति तक हो सकेंगे. राम मंदिर के कुडू मंडप, नृत्य मंडप और रंग मंडप के खंभे 30 दिन में लग जाएंगे. इस मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 200 खंभे होंगे. दूसरे फ्लोर पर 114 खंभे होंगे. पूरे मंदिर में कुल 400 खंभे बनने वाले हैं. पहले ये 360 खंभे तैयार होने थे. नए नक्शा में इन्हें बदला गया.
वहीं एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि गर्भगृह स्थल पर नक्काशी किये गए राजस्थान की पिंक सैंड स्टोन को जोड़ने की प्रक्रिया को भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा के लिए तैयार किए जा रहे रिटेनिंग वॉल का कार्य 3 दिशाओं में लगभग पूरा हो चुका है. यानी मंदिर निर्माण के लिए जमीन के नीचे किए जाने वाला कार्य पूरा किया जा चुका है और अब जमीन तल पर मंदिर का निर्माण और शिखर का निर्माण कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: प्रियंका के साथ पुलिस की बदसलूकी या प्रियंका में मरोड़ा पुलिसकर्मी का हाथ ?