Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण (construction) कार्य करीब 50 फीसदी पूरा हो गया है. इस साल अक्टूबर में मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि जनवरी 2024 में रामलला गर्भगृह में विराजेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Spicejet विमान में बम की झूठी खबर देनेवाला अरेस्ट, ताकि दोस्त गर्लफ्रेंड्स के साथ बिता सकें ज्यादा वक्त
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सालों से तराशे जा रहे पत्थरों का 10 फीट ऊंचा पिलर चारों तरफ बन गया है. गर्भगृह के चबूतरे का काम शुरू हो गया है. गर्भगृह के आसपास की दीवारें तैयार हो गई हैं. अक्टूबर 2023 तक राम मंदिर का पहला फेज पूरा हो जाएगा और एक से 14 जनवरी 2024 के बीच कभी भी प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है.