अयोध्या में श्री राम लल्ला के मंदिर के निर्माण को लेकर देश और दुनिया के सभी रामभक्त काफी उत्साहित हैं. लेकिन राम मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य कब पूरा होगा, इसको लेकर श्रद्धालुओं के मन में अब भी सवाल है, जिसका जवाब ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दिया है.चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. संपूर्ण मंदिर निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान हो जाएंगे. उसके बाद एक तरफ देश-दुनिया के राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन पूजन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर का निर्माण चलता रहेगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो राम जन्मभूमि परिसर में संपूर्ण मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण यानी ग्राउंड फ्लोर जनवरी 2024 में तैयार होगा.
जनवरी 2024 में ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार होगा और 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. वहीं दूसरा चरण दिसंबर 2024 में पूरा होगा. इसके बाद तीसरा चरण दिसंबर 2025 में पूरा हो जाएगा. हम लोगों का आकलन है कि आगामी दो वर्षों से में रामलला का संपूर्ण मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.