Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या राम मंदिर की विशेषताएं गिनाई हैं - "तीन मंजिला राम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है और इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, 250 फीट की चौड़ाई, और 161 फीट की ऊंचाई है.
मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है. इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं। मुख्य गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति है और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा."