अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. इसी दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी है कि तीन मंज़िला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज (Satyendra Das Ji Maharaj) ने बताया कि 15 जनवरी यानि मकर संक्रांति से अनुष्ठान का कार्य शुरू होगा और 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से पीएमओ को पत्र लिखा गया और इसपर जवाब भी आ गया है. अब यह तय हो चुका है कि 22 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) अयोध्या आएंगे, तो प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को ही होगी. इस कार्यक्रम के लिए और भी लोगों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bengaluru Bandh : कावेरी जल विवाद पर संग्राम, कर्नाटक में कई संगठनों ने बुलाया बंद
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि एक उपकरण डिजाइन करने पर काम चल रहा है जिसे मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाएगा, जिससे हर साल राम नवमी के दिन गर्भगृह में देवता के माथे पर सूर्य की किरणें क्षण भर के लिए पड़ेंगीं. उन्होंने कहा कि इसे बेंगलुरु में बनाया जा रहा है और इसके डिजाइन की देखरेख वैज्ञानिक कर रहे हैं. केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की और पुणे के एक संस्थान ने संयुक्त रूप से इसके लिए एक कम्प्यूटरीकृत कार्यक्रम बनाया है.