Ayodhya Ram Mandir: जब से राम मंदिर का निर्माण (Ram Mandir Construction) शुरू हुआ है. तब से हर कोई यही जानना चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण का कब पूरा होगा, गृभगृह में राम लला (Ram Lala) कब बैठेंगे. तो चलिए ऐसे राम भक्तों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. दरअसल, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Misra) ने मीडिया न्यूज चैनल से बातचीत में अहम जानकारी दी है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि '15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है.' मिश्र ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी प्राण प्रतिष्ठा देखी जा सके, इसकी तैयारी की जा रही है.
वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि प्राण प्रतिष्ठा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के दरवाजे खुल जाएंगे. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 24-25 जनवरी 2024 से मंदिर में आम श्रद्धालु जाकर दर्शन कर सकेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Jagannath Rath Yatra 2023: मिनिएचर आर्टिस्ट ने बनाया कागज़ का रथ और नीम की लकड़ी की मूर्तियां
बता दें कि इससे पहले नृपेंद्र मिश्र ने बताया था कि राम मंदिर का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है. उन्होंने पहले चरण का काम इसी साल (2023) पूरा किए जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया था कि पहले चरण में पांच मंडप बनेंगे, जिनमें सबसे मुख्य गर्भगृह होगा, जहां पर रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक गर्भ गृह का मुख्य द्वार स्वर्ण आच्छादित होगा, उस पर सोने की नक्काशी (carving) होगी. मंदिर का 161 फ़ीट ऊंचा शिखर भी सोने मढ़ा जाएगा.