अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राममंदिर (ram mandir)का निर्माण कार्य पूरा होने ही वाला है. जनवरी 2024 में इसके लोकार्पण की बात कही जा रही है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने का है कि राममंदिर लोकार्पण समारोह की शुरुआत 21 लाख दीपों को जलाकर की जाएगी. ये दीप हर घर, हर घाट और हर कुंड पर जलेंगे. अयोध्या दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीएम योगी ने भरतकुंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा कि राम मंदिर लोकार्पण समारोह की शुरुआत दीपों को जलाकर की जाएगी.
Cyclone Biparjoy: चंद घंटों में तट से टकराएगा बिपरजॉय, एयरलिफ्ट के लिए 15 टीमें तैयार
सीएम योगी (cm yogi) ने कहा कि अगले साल रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उन्होने कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण कार्य पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विश्व हिन्दू परिषद के पुरुषोत्तम नारायण सिंह और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र शामिल थे.