Ayodhya: रामजन्मभूमि के पुजारियों और कर्मचारियों को सभी सरकारी सुविधाएं मिलेगी. उन्हें सैलरी, मेडिकल सुविधा, आवास और सरकारी छुट्टियां भी दी जाएंगी.
ये सुविधाएं उन्हें श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट देगा. श्रीरामजन्मभूमि के आचार्य सत्येन्द्र दास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जल्द ही पुजारियों और कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
इस पर ट्रस्ट के अंदर मंथन चल रहा है. सत्येंद्र दास का दावा है कि अब पुजारी के रहने-खाने और चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ आवासीय भत्ता भी दिया जाएगा. उन्हें सरकारी अवकाश मिलेगी.
आपको बता दें कि रामलला की सेवा में 4 पुजारी और 4 कर्मचारी तैनात रहेंगे.