राज ठाकरे ने अजान बनाम हनुमान चालीसा (HANUMAN CHALISA) का जो मुद्दा उठाया था, उसकी गूंज देश के कई हिस्सों में सुनाई दे रही है. वाराणसी (VARANASI)में हिंदूवादी नेताओं ने अजान के साथ-साथ लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है. जिसके बाद अब देश के कई हिस्सों में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. अलीगढ़ में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटते तो उन्हें शहर के 21 चौराहों पर लाउड स्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत मिले.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
इसके अलावा सांसद नवनीत राणा (Navneet Kaur) ने अमरावती में हजारों महिलाओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हाटने की चेतावनी दी है. लाउडस्पीकर से अजान के विरोध में वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Azaan Row: महाराष्ट्र के बाद UP में उठा अजान विवाद, लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ