आजम खान को इलाहाबाद HC से जमानत, नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर
सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने लंबे समय बाद जमानत दे दी. लेकिन फिर भी आजम खान जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. क्योंकि एक और मामले में सपा नेता को अभी तक बेल नहीं मिली है.
देशद्रोह कानून पर SC का केंद्र सरकार को निर्देश, कल सुबह तक रुख साफ करें
Sedition Law India: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि वो बुधवार सुबह तक देशद्रोह कानून (Sedition Law) पर अपना रुख साफ करे. बता दें कि भारत सरकार ने पहले देशद्रोह कानून का बचाव किया था. लेकिन सोमवार को एक बार फिर पुर्नविचार की बात कही थी.
ज्ञानवापी मस्जिद पर कल फिर होगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग
Gyanvapi Masjid: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज की सुनवाई खत्म हो गई है. अब इस पर कल सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर हटाने की मांग की थी, उसी याचिका पर सुनवाई हो रही है.
अशोक गहलोत के मंत्री के बेटे पर रेप केस: अपनों में ही घिरी कांग्रेस सरकार
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे पर रेप का आरोप लगा है. ऐसे में खुद कांग्रेस की ही विधायक दिव्या मदेरणा ने इस केस में FIR दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Azam Khan को इलाहाबाद HC से मिली जमानत, लेकिन जेल में बीताने होंगे और दिन
Mohali में दोबारा ब्लास्ट की खबर फेक, कौन कर रहा पंजाब को बदनाम?
पंजाब के मोहाली में मंगलवार दोपहर को एक बार फिर धमाके की खबर आई. हालांकि कुछ टाइम बाद SSP विवेक शील सोनी ने बताया कि दोबारा धमाके की खबर झूठी है.
Delhi: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी गरजा बुलडोजर, आधा दर्जन बंगलों में हुई तोड़फोड़
दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब आधा दर्जन बंगलों में तोड़फोड़ की गई. उधर, मंगोलपुरी में MCD टीम और AAP विधायक मुकेश अहलावत के बीच कहासुनी भी हुई.
SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अमीर कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. SBI ने 2 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा की डोमेस्टिक बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 10 मई 2022 से लागू हो गई हैं.
क्या बीजेपी के इवेंट में होंगे शामिल? खुद राहुल द्रविड़ ने बताया सच
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह हिमांचल के धर्मशाला में बीजेपी के एक इवेंट में शामिल होंगे. बीजेपी की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब यहां साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
IPL 2022: प्लेऑफ में पहले कौन सी टीम पहुंचेगी, Gavaskar से जानिए
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि गुजरात टाइटन्स की टीम IPL 2022 में एकदम निडर होकर खेल रही है. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात प्लेऑफ में पहले पहुंच सकती है.
पंडित शिवकुमार शर्माः सो गया संतूर को शास्त्रीय बनाने वाला महान साधक
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का आज मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. पंडित शिव कुमार की उम्र 84 साल थी और वह किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे.
ये भी पढ़ें-देखें-दुनिया की सबसे बड़ी खबरें क्लिक पर
बॉलीवुड डेब्यू पर बोले Mahesh Babu, बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता...
महेश बाबू ने फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि मुझे हिंदी फिल्मों से बहुत सारे ऑफर मिल रहे है, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते.