Azan Vs Hanuman Chalisa: BMC चुनाव से पहले Mumbai में अजान Vs हनुमान चालीसा पर बहस छिड़ गई है. इस बीच राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने अपने घाटकोपर ऑफिस में लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा चला दी. जिसके बाद पुलिस ने MNS कार्यकर्ता पर 5 हजार का जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें| Attack on Gorakhnath Temple: ADG ने कहा, मठ पर हमले के मिले सनसनीखेज दस्तावेज
आपको बता दें कि राज ठाकरे ने ही अपनी सभा में कहा था कि 'मस्जिद से अजान पढ़ने पर ध्वनि प्रदूषण होता है और अगर इसे नहीं रोका गया तो हम हर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे'. उनके इसी बयान के बाद MNS कार्यकर्ता ने ऐसा किया.
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने साफ कहा है कि ये BMC चुनाव को देखते हुए माहौल खराब करने की कोशिश है.
तो बीजेपी नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर मुंबई पुलिस में हिम्मत हो तो वो अजान पर फाइन लगाकर दिखाए.