PM Ujjawala Yojna : खाना बनाने के लिये लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि ईंधनों का यूज़ करने से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए अप्लाई करना होगा.
जी हां, इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और वंचित परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन देती है. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjawala Yojna ) के बारे में बताने जा रहे हैं...इसके लिए अप्लाई करने का क्या तरीका है, आप योग्य हैं या नहीं और इसका लाभ आप कैसे ले सकते हैं.
क्या है पीएम उज्जवला योजना? (What is PM Ujjawala Yojna )
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों के लिए ही इस योजना को बनाया गया है. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में BPL की लिस्ट में आए परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलता है.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
योजना में अप्लाई के लिए जरूरी दस्तावेज (Important documents for PM Ujjawala Yojna)
योजना लेने से क्या फायदा मिलेगा? (Benefits of PM Ujjawala Yojna)
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा है, जबकि सिलेंडर रीफिल कराने पर लाभार्थी के खाते में सब्सिडी के रूप में 200 रुपये भी आते हैं.
ऐसे करें योजना के लिए अप्लाई?
योजना के तहत सरकार एक गैस चूल्हा और एक LPG सिलेंडर देती है. जिसकी कीमत 3200 रुपये तक होती है. इसमें में 1600 रुपये सरकार देती है. इसके बाद अगर लाभार्थी के पास पैसे नहीं हैं तो गैस कंपनी की ओर से भी 1600 रुपये ग्राहकों को ऋण के रूप में दिए जाते हैं. बाद में सिलेंडर रिफिल कराने पर सरकार 200 रुपये सब्सिडी भी देती है.