Voter ID Card Correction: देश में चुनाव की बात आते ही सबसे पहले वोटर कार्ड जहन में आता है. वोटर कार्ड एक जरूरी पहचान पत्र तो है ही, इसे चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्ड के रूप में भी जाना जाता है. किसी भी चुनाव में वोट करने के लिए मतदाता पहचान पत्र सबसे जरूरी डोक्यूमेंट है. इसके अलावा वोटर कार्ड को एड्रेस प्रूफ के तौर पर कई सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि वोटर आईडी कार्ड में दर्ज जानकारी जैसे- नाम, पता और जन्मतिथि में प्रिंट एरर या फिर वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले अधिकारी से नाम की स्पेलिंग, एड्रेस या DOB में गलतियां हो जाती हैं. या फिर अगर आपने उसी निर्वाचन क्षेत्र में अपना पता बदल लिया है और वोटर आईडी कार्ड में अपडेट नहीं कराया है. ऐसे में कई बार ऐसी गलतियां हमारे लिए परेशानी खड़ी कर देती हैं. तो 'बात आपके काम की' में हम बता रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड की गलतियों को ठीक करा सकते हैं.
ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन
तो अगर आप भी कराना चाहते हैं, अपने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) में बदलाव. अपनाएं ये प्रक्रिया और आसानी से कराएं परिवर्तन...
यहां भी क्लिक करें: Baat Aapke Kaam Ki: 36 रुपये जमा कर 2 लाख का इंश्योरेंस कवर पाएं, PMJJBY के लिए ऐसे करें अप्लाई