Baat Aapke Kaam Ki : AC-3 और AC-3 इकोनॉमी में क्या है अंतर, कहां मिलती हैं ज्यादा सुविधाएं; यहां जानें

Updated : Sep 24, 2023 06:30
|
Sakshi Gupta

AC-3 and AC-3 Coach: दशकों से मीलों की यात्रा तय करने में ट्रेन ही सहारा रहा है. एक साथ सैकड़ों लोग अपने डेस्टीनेशन तक पहुंच जाते हैं और उन्हें धूल-मिट्टी और खराब सड़कों का झंझट भी नहीं उठाना पड़ता है. रेलवे भी यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है. ट्रेन में फर्स्ट क्लास AC, सेकंड क्लास AC, थर्ड क्लास AC और स्लीपर और जनरल बोगी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज के इस मॉडर्न जमाने को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में AC-3 इकोनॉमी कोच भी शुरू हो गए हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी कोच और थर्ड एसी-इकोनॉमी कोच में क्या ही अंतर है. तो टेंशन मत लीजिये. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको इन दोनों डिब्बों में अंतर के साथ ही, किसमें ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, किराये किसमें सस्ता है और किन-किन ट्रेनों में ये सुविधाएं हैं, सब कुछ बताएंगे.

AC-3 और AC-3 इकोनॉमी कोच में अंतर ? (Difference Between AC-3 and AC-3 Economy Coach?)

AC-3 इकोनॉमी को 3E और AC-3 को 3A भी कहते हैं. दोनों कोच में अधिकतर चीजें एक जैसी हैं, लेकिन AC-3 इकोनॉमी कोच का डिजाइन पुराने AC कोच से अलग है. इसमें हर कम्पार्टमेंट में एक एक्स्ट्रा सीट होती है. जैसे- AC-3 कोच में 6 बर्थ और 2 साइड बर्थ होती हैं, लेकिन AC-3 इकोनॉमी में साइड बर्थ में भी मिडिल बर्थ दी जाती है. इस तरह से AC-3 डिब्बे में कुल 72 सीटें, जबकि इकोनॉमी वाले डिब्बे में 80 सीटें होती हैं.

अगर डिजाइन की बात करें तो इकोनॉमी वाले डिब्बे में सीटों के डिजाइन को बेहतर और मॉड्यूलर बनाया गया है. यहां हर सीट के यात्री के लिए एसी वेंट दिया गया है. दिव्यांगों के लिए हर कोच में अलग से एंट्री गेट की भी सुविधा है. साथ ही टॉयलेट के लिए भी चौड़े दरवाजे बनवाए गए हैं. साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

AC-3 इकोनॉमी कोच में मिलती हैं ये सुविधाएं (Facilities Available In AC-3 Economy Coach)

इसके अलावा AC-3 इकोनॉमी कोच में यात्रियों को पर्सनलाइज्ड सुविधाएं भी मिलती हैं. जैसे- हर सीट पर रीडिंग लैंप और USB चार्जिंग पोर्ट होता है. ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और मिडिल और अपर बर्थ के लिए बढ़ा हुआ हेडरूम बना होता है. इस कोच में अनाउंसमेंट के लिए पैसेंजर इफोर्मेशन सिस्टम भी लगा हुआ है...और अगर आपको AC डिब्बे में भी सामान चोरी होने का डर है, तो बता दें कि इकोनॉमी कोच में सीसीटीवी (CCTV) भी लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-  Baat Apke Kaam Ki: तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट में क्या है अंतर, कैसे कर सकते हैं बुक ?
 
AC-3 और AC-3 इकोनॉमी कोच के किराये में अंतर (Difference In Fare of AC-3 and AC-3 Economy Coaches)

अगर हम किराये की बात करें तो AC-3 इकोनॉमी क्लास का किराया सामान्य थर्ड क्लास के किराये से 8 प्रतिशत कम होता है. जी हां, आपने सही सुना....AC-3 इकोनॉमी डिब्बे में कम किराया और इतनी ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन ये सुविधाएं अभी कुछ ही ट्रेनों में हैं.

Indian Railway

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?