PF Withdrawal: नौकरी करने वालों की सैलरी (salary) से हर महीने कुछ पैसे PF यानी प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) के रूप में कटते हैं, जो उनके PF खाते (PF Account) में जमा होता है. लेकिन ये पैसा सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, घर खरीदने या फिर रिटायरमेंट होने पर ही निकाला जा सकता है. इसके लिए भी ढेर सारा कागजी झंझट होता है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर अचानक से आपको पैसों की जरूरत पड़ी तो क्या करेंगे.
इसके लिए टेंशन मत लीजिये. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे, मिनटों में PF का फंड कैसे निकालें, क्या जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं और कितने दिनों में पैसा खाते में आ जाएगा...
आप सरकारी कंपनी में हों या फिर प्राइवेट कंपनी में, सैलरी का कुछ हिस्सा PF के तौर पर कटता है. सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में हर महीने जमा होता है. जिसे EPFO (Employees provident fund organisation) रेगुलेट करता है. PF खाते में आपकी सभी जानकारी रजिस्टर होती हैं, जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस, नॉमिनी डीटेल्स आदि.
कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसे, पैसे निकालने के लिए आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए. आधार कार्ड से PF खाता लिंक होना जरूरी है. साथ ही नौकरी छूटने के 2 महीने बाद ही पूरा PF निकाला जा सकता है. इसके पहले अगर निकालना है तो सिर्फ PF एडवांस ले सकते हैं.
बता दें कि इतना करने के बाद अगर मेडिकल इमरजेंसी है तो एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम (PF Claim) का पैसा भेज दिया जाता है. अगर आपका कारण निजी है, तो अगले एक सप्ताह के अंदर क्लेम का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा.
इसके अलावा PF का अमाउंट बिना UAN नंबर डाले भी पता कर सकते हैं. इसके लिए 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा. या फिर 7738299899 पर मैसेज से भी काम बन सकता है.
अब ये भी जान लीजिये कि क्या हो, जब UAN नंबर और पासवर्ड ही आप भूल जाएं. इसके लिए EPFO की वेबसाइट पर Know Your UAN के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नंबर और कैप्चा फिल करें. फिर OTP भरने के बाद UAN नंबर मिल जाएगा. फिर इसे एक्टिवेट कर लें. इसी तरह पासवर्ट भूल जाने पर Forget Password पर क्लिक कर जान सकते हैं.