Baat Apke Kaam Ki: 'ट्रेन' मतलब रेलगाड़ी... ये साधन लगभग हर भारतीय का हिस्सा है. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी दूरी ज्यादातर देशवासी इसी से तय करते हैं. ट्रेन (Indian Railways) में सफर करने के लिए दो तरह के टिकट दिए जाते हैं. सामान्य टिकट और रिजर्व टिकट (Reservation), लेकिन समस्या तब खड़ी होती है जब कहीं दूर जाने का एकदम से प्लान बन जाए या त्यौहारों पर पहले से ही टिकट रिजर्व हो चुके हैं.
ऐसे में काम आती है रेलवे की 'तत्काल' और 'प्रीमियम तत्काल' सेवा. आप यात्रा से करीब एक दिन पहले भी तत्काल (Tatkal Ticket) या प्रीमियम तत्काल (Premium Tatkal Ticket) सर्विस से टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर आम पैसेंजर्स को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती है. ऐसे में 'काम आपके बात की' में आज हम आपको रेलवे के इसी नियम के बारे में बताने जा रहे हैं. कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट है क्या और इनमें अंतर क्या होता है. साथ ही इस सेवा के जरिए कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.
तत्काल टिकट क्या होता है ?
'तत्काल टिकट' रेलवे की एक ऐसी सेवा है, जिसके जरिए आप यात्रा करने के एक दिन पहले अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं. तत्काल के तहत आप स्लीपर क्लास की टिकट बुकिंग 11 बजे सुबह से शुरू होती है. जबकि AC क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे से करवा सकते हैं. तत्काल टिकट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन यानि रेलवे काउंटर से बुक करवा सकते हैं.
क्या है प्रीमियम तत्काल टिकट ?
प्रीमियम तत्काल भी रेलवे की तत्काल टिकट सर्विस जैसी ही है. इसमें भी यात्रा करने से 24 घंटे पहले टिकट बुक करवाते हैं. तत्काल की तरह ही एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से जबकि स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक किए जाते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Baat Aapke Kaam Ki : प्राइवेट नौकरी में कब निकाल सकते हैं PF पेंशन; जानें पूरा प्रॉसेस
तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट में क्या है अंतर ?
लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि जब ये दोनों सेवा एक जैसी ही हैं, तो फिर इनमें नाम अलग-अलग क्यों हैं और अंतर क्या है, तो चलिए बताते हैं. दोनों में सबसे बड़ा अंतर इनके किराए में है. तत्काल टिकट का किराया हमेशा एक जैसा रहता है, जबकि प्रीमियम तत्काल में किराया डायनामिक यानि बदलता रहता है. वहीं दूसरा अंतर इसकी बुकिंग को लेकर भी है. प्रीमियम तत्काल टिकट को केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही बुक किया जा सकता है. जबकि तत्काल टिकट को रेलवे एजेंट भी बुक कर सकते हैं. इसीलिए तत्काल के मुकाबले प्रीमियम तत्काल में टिकट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है.
सामान्य रिजर्वेशन से कितना ज्यादा होता है किराया ?
सामान्य रिजर्वेशन की तुलना में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया ज्यादा होता है. इसीलिए इसे सिर्फ इमरजेंसी में जाने वाले कुछ लोग ही अफॉर्ड कर पाते हैं. तत्काल टिकट की बात करें तो, इसमें
सेकेंड क्लास के लिए मिनिमम 10 रुपये और मैक्सिमम 15 रुपये लगते हैं. वहीं, स्लीपर क्लास के लिए बेसिक फेयर का 10 प्रतिशत और एसी क्लास के लिए बेसिक का 30 प्रतिशत अधिक किराया वसूला जाता है. हालांकि इसमें मिनिमम और मैक्सिमम तत्काल चार्ज की कैपिंग है. स्लीपर क्लास में मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 200 रुपये, एसी चेयर कार के लिए मिनिमम 125 रुपये और मैक्सिमम 225 रुपये, एसी3 के लिए मिनिमम 300 रुपये और मैक्सिमम 400 रुपये, एसी2 के लिए 400 से अधिकतम 500 रुपये है. जबकि एक्सीक्यूटिव चेयर कार में भी तत्काल चार्ज 400 से 500 रुपये ही है. हालांकि रेलवे वक्त-वक्त पर इस किराए में बदलाव कर सकती है. जबकि प्रीमियम तत्काल का किराया फिक्स नहीं होता है. रेलवे इसमें डिमांड के मुताबिक किराए में बदलाव करता रहता है.