बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों में अब कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ भी शुमार हो गये हैं. दरअसल छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमंतकथा के यजमान पूर्व सीएम कमलनाथ हैं. छिंदवाड़ा में 3 दिवसीय हनुमंतकथा का शनिवार को आगाज किया गया. इसमें मुख्य यजमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ हैं.
इससे पहले धीरेन्द्र शास्त्री के पहुंचने पर उन्हें सांसद नकुलनाथ और उनके समर्थकों ने स्वागत किया. काफिला सीधा कमलनाथ के शिकारपुर स्थित आवास पर पहुंचा जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनकी आरती उतारी और भोजन कराया
हनुमंतकथा का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें पहले दिन हजारों लोग मौजूद रहे. श्रद्धालुओं के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई