योग गुरु रामदेव (Yog Guru Ramdev) बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान तब नाराज हो जब कुछ पत्रकारों ने उनकी कंपनी पतंजली को लेकर कुछ सवाल पूछा. वो यहीं नहीं रुके. पत्रकारों ने पेट्रोल डीजल के महंगे दाम को लेकर जब सवाल पूछा तो वो और भड़क गए...
बाबा रामदेव बुधवार को करनाल शहर के बांसो गेट स्थित एसबी मिशन स्कूल की शाखा अभेद शक्ति सदन में अपने दोस्त महाराज अभेदानंद से मिलने पहुंचे थे. स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से बाबा रामदेव का स्वागत किया गया. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछ लिया
बता दें कि कांग्रेस शासन के दौरान योग गुरु रामदेव ने दावा किया था कि अगर सरकार इजाजत दे तो वे 35 से 40 रुपये में पेट्रोल और डीजल बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें| Punjab में निहत्थे शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह