NCERT के लेटेस्ट सिलेबस में कई बदलाव हुए हैं. NCERT की 12वीं क्लास की पॉलिटिकस साइंस की बुक्स में आजाद पाकिस्तान से लेकर चीनी घुसपैठ और POK जैसे शब्दों को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले बात किताबों के शब्दों में हुए बदलावों को लेकर करते हैं- गुजरात दंगों को अब मुस्लिम विरोधी दंगे कर दिया गया है ,बाबरी मस्जिद को 3 डोम स्ट्रक्चर बताया गया है और अयोध्या विवाद को मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझाया गया मुद्दा बताया गया है.
चीनी घुसपैठ शब्द की बात करें तो 'कंटेम्परेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स' किताब के दूसरे चैप्टर में पहले लिखा होता था- "दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर सैन्य संघर्ष ने इस उम्मीद को खत्म कर दिया है", वहीं अब बदलाव के बाद इस वाक्य को बदलकर लिखा गया है कि "भारतीय सीमा पर चीन की घुसपैठ ने उस उम्मीद को खत्म कर दिया है." वहीं "आजाद पाकिस्तान" शब्द को "पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू कश्मीर" किया गया है.
Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर! एक लाख से अधिक लोग प्रभावित, ये जिले झेल रहे सबसे ज्यादा मार