अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 'बाबरी' के नारे लगाए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ छात्रों ने 'स्ट्राइक फॉर बाबरी' का नारा लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन सतर्क हो गया.
एहतियात के दौर पर रात में ही यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षाकर्मी पहुंच गए. कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि इस संबंध में अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गणतंत्र दिवस और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है.'