उत्तराखंड (Uttrakhand) की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, और इसी वजह से चारों धामों में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भी खुल गए हैं.15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाए गए बद्रीनाथ धाम का नजारा देखते ही बनता है. सुबह से ही बद्रीनाथ धाम के बाहर बर्फबारी हो रही है. -6 डिग्री तापमान में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं का उत्साह अलग है.
ये भी देखें: सूडान से रेस्क्यू होकर भारत पहुंचे 360 लोग, विदेश मंत्री ने किया स्वागत
इस दौरान आर्मी बैंड धुनें बजाता नजर आया और लोगों को जय बद्री विशाल के नारे लगाते भी देखा जा सकता है.
ये भी देखें: PM मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से कुछ लोग नाराज
बता दें उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ के पैदल रास्ते में भारी बर्फबारी और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोक दिया है. भारी बर्फबारी की वजह से एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.