उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण एक के बाद एक लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के लामबगड़ का है जहां जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया और बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर पानी बह रहा है और मलबा जमा हुआ है. सड़क की स्थिति को देखकर लग रहा है कि फिलहाल यहां गाड़ियों का आवागमन संभव नहीं है.
ये भी पढ़े: भजनपुरा चौक से हटाई गई अवैध जमीन पर बनी मंदिर और दरगाह , भारी पुलिस बल तैनात
IMD ने 2 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. इससे पहले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर लगातार पत्थर और मलबा गिरने की घटना सामने आयी थी जिससे बदरीनाथ रूट बार-बार बाधित हो रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने के आसार हैं.उत्तराखंड में इस समय जबरदस्त बरसात हो रही है. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यात्रियों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की जा रही है.