बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के नाम से चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)को बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने खुली चेतावनी दी है. तेजप्रताप ने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान (Hindu-Muslim) को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा. अगर वे भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री (No entry in Bihar) हो सकती है.
राजद सुप्रीमो के बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में पत्रकारों के सवाल पर ये बातें कहीं...बता दें कि बागेश्वर बाबा 13 से 17 मई पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हनुमान कथा करेंगे. इससे पहले 51 सौ महिलाओं की कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. हालांकि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को अभी तक प्रशासन की अनुमति नहीं मिली है. क्योंकि गांधी मैदान में 10 मई से ही डिज्नीलैंड का मेला भी लगा रहा है.
दूसरी तरफ तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने विपक्ष के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया पूछी जिसमें ये कहा गया था कि लालू के बिहार आने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. विपक्ष के इस बयान का पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेज-तेजस्वी बिहार में आएं तो विपक्ष का सफाया हो गया. अब लालू जी बिहार में आएंगे तब बीजेपी का सफाया हो जाएगा.