बागेश्वर धाम महाराज नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री को बड़ी राहत मिली है. अंधविश्वास फैलाने के आरोप में नागपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के वीडियो की जांच की गई और यह पाया गया कि उनके कार्यक्रम के दौरान कोई अंधविश्वास नहीं फैलाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि इसलिए हम धीरेंद्र शास्त्री पर कोई केस नहीं दर्ज करेंगे.
दरअसल महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास तथा जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें नागपुर में पिछले हफ्ते धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.