Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है. मध्य प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा (Y category security) दी है. यानी धीरेंद्र शास्त्री अब जिस राज्य में जाएंगे वहां उनके साथ हमेशा 2 कंमाडो रहेंगे और सुरक्षा घेरे में 8 जवान तैनात रहेंगे. यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिनपर पर खतरा होता है.
दरअसल मशहूर कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ समय पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी (Threats to kill) मिली थी. एक अज्ञात शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को धमकीभरा फोन किया था. उसने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो. इस धमकी के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी.
हाल ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर हिंदू राष्ट्र की मांग करने को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, "हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन व संविधान विरोधी हैं क्योंकि हिंदू राष्ट्र की मांग से जहाँ एक ओर देश के बंटवारे का फिर से बीज बो रहें हैं, वहीं दूसरी ऒर संविधान विरोधी बात कर संविधान का अपमान भी कर रहें हैं. ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना है."
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना पहुंचने से पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए थे. बीजेपी के तमाम बड़े नेता उनते कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे, वहीं सत्ताधारी दल उनके हिंदू राष्ट्र वाले बयान का विरोध कर रहे थे.