पंडित धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) यानी बाबा बागेश्वर को अपना प्राणनाथ मान उनके सामने शादी का प्रपोजल लेकर 1300 किलोमीटर दूर गंगोत्री धाम से निकल चुकी शिवरंजनी (shivranjani tiwari) अब मजह 78 किलोमीटर दूर हैं. धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी हो चुकी MBBS की छात्रा को पूरा विश्वास है कि उसके प्राणनाथ उसे जरूर दर्शन देंगे और शादी का प्रस्ताव स्वीकार करेंगे.
शायद यही वजह है कि माथे पर कलश लिए 50 डिग्री तापमान में पदयात्रा करते हुए बागेश्वर पहुंच रही शिवरंजनी कहती है "मन में बसाकर तेरी मूर्ति, उतारू मैं प्राणनाथ तेरी आरती." शिवरंजनी खुद में एक भजन गायिका हैं और सोशल मीडिया पर उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं.
MBBS की छात्रा शिवरंजनी बांदा से बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी है. 20 वर्षिय शिवरंजनी इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वह अपनी मनोकामना का कलश लेकर बागेश्वर जा रही है. वह धीरेंद्र शास्त्री के सामने शादी का प्रस्ताव लेकर जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरी कुंडली! कैसे बने सुपरस्टार और क्या है विवाद,जानें सबकुछ
शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर (bageshwar dham) पहुंचेगी. इसी बीच उसे पता चला कि बाबा 15 जून के बाद एकांतवास में जाने वाले हैं, तो वह परेशान नजर आई. आजतक की खबर के मुताबिक शिवरंजनी कहती हैं कि मैं उनकी भक्ति में बाधा नहीं बनना चाहती हूं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बाबा से जरूर मिलेंगी. वह कहती हैं कि बाबा बागेश्वर धाम से कभी कोई निराश नहीं लौटा, वहां सभी की सुनवाई होती है. मुझे बालाजी सरकार पर पूरा भरोसा है कि उनके दरबार में जो भी आता है, कभी निराश होकर नहीं जाता है.
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर वह कहती हैं कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं शादी करने जा रही हूं या शादी का प्रस्ताव लेकर जा रही हूं. मैं तो उन्हें प्राणनाथ बोलती हूं. वो मेरे प्राणनाथ हैं और आगे भी रहेंगे. मैं उन्हें भगवान मानती हूं, इसलिए प्राणनाथ बोलती हूं.