Suicide News: लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्म बनाते थे...किसी बात पर बहस हुई और प्रेमी जोड़े ने 7वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी. ये सनसनीखेज वारदात सामने आई है दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) से. मृतक यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते थे और उसके लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाते थे. इसी के चलते दोनों कुछ दिन पहले ही अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे. यहां उन्होंने रूहिल रैजिडैंसी (Ruhil Residency) की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 701 किराए पर लिया जहां वो अपनी टीम के 5 साथियों के साथ रहने लगे थे.
गर्वित और नंदिनी के रूप में हुई पहचान
मृतकों की पहचान 25 साल के गर्वित (Garvit) और 22 साल की नंदिनी (Nandini) के तौर पर हुई है. बताया जाता है कि देर रात शूट के बाद घर आने पर दोनों के बीच किसी विषय पर बहस हुई, जिसके बाद उन्होंने मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भिजवाया है. जहां दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है. परिजनों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल, FSL टीम से भी घटनास्थल पर सबूत जुटाने का काम करवाया जाएगा. पुलिस के जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि, 'परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा CCTV फुटेज की मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस नियम के मुताबिक अपना काम कर रही है.'
ये भी पढ़ें: 'PM गंगा पुत्र तो मैं शिखंडी हूं, उन्हें शरणागत...' काशी से प्रत्याशी हिमांगी सखी ने क्यों कहा ऐसा?