वायरल वीडियो (Viral video) में मुस्लिम महिलाओं (Muslim women) को 'रेप की धमकी' (Rape threat) देने वाला बजरंग मुनि दास (Bajrang Muni Das) का 'विवाद और अपराध' (Crime) से पुराना नाता है. बजरंग दास पर पहले भी फ्रॉड का आरोप (fraud case) लग चुका है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि वह अपनी सांप्रदायिक बयानबाजी (communal rhetoric) के लिए कुख्यात है.
दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के सीतापुर जिले के खैराबाद में बजरंग दास मुनि को पहले धोखाधड़ी के आरोपों का सामना करना पड़ा है. खबर है कि बजरंग के खिलाफ सीतापुर, प्रतापगढ़ और महाराष्ट्र के नासिक के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लगभग चार या पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अभी कोर्ट में चल रहे हैं.
दिप्रिंट से बात करते हुए, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि बजरंग के कथित आपराधिक मामले के बारे में जानकारी सामने आई है, और जल्द ही एक्शन की संभावना है. हालांकि, गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने इतना ही कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी...जांच जारी है.
बता दें कि सीतापुर के श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने 2 अप्रैल को मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर मुसलमानों की बहू-बेटियों को रेप की धमकी दी थी. जिसका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. फिर बजरंग मुनि दास के खिलाफ FIR दर्ज हुई और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी नोटिस जारी कर गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद बजरंग मुनि दास ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए माफी मांगी.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बजरंग मुनि दास कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले साल 2018 में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर मुनि दास ने "हिंदुओं को हथियार उठाने" का आह्वान करते हुए भड़काऊ बयान दिया था.