Bakrid: गुरुवार को ईद उल अजहा यानी बकरीद (Bakrid) के त्योहार को लेकर देशभर में उत्साह है. प्रसिद्ध मस्जिदों में बकरीद की नमाज (Namaz)अदायगी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
हालांकि, अरब देशों (Arab Countries) में लोग एक दिन पहले यानी बुधवार को ही बकरीद की नमाज अदा कर ली. वहीं, देश में भी तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कुछ जगहों पर लोगों ने आज ही बकरीद की नमाज अदा की.
हालांकि, भारत में ज्यादातर जगहों पर गुरुवार को बकरीद की नमाज अदा की जाएगी, जिसके मद्देनजर प्रसिद्ध मस्जिदों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अलग-अलग शहरों और जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि नमाजी सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़े और अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें.