Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Odisha-Balasore) में बीते 2 जून को हुए रेल हादसे (Balasore Train Accident) के 6 दिन बाद भी 82 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस हादसे में कुल 278 यात्रियों की मौत हो गई थी. हालांकि अभी भी कई लोग अपने परिवार के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं. वहीं, दस्तावेजों के जरिए पहचान की जा रही है. इसके लिए दिल्ली एम्स में कई शवों का डीएनए (DNA) तैयार किया जा रहा है. जिसकी मदद से शवों की सही पहचान की जा सके.
परिवार के सदस्यों को अपनों के पार्थिव शरीर का इंतजार
इस बीच, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के बहुत सारे लोग एम्स भुवनेश्वर में अपने परिवार के सदस्यों के पार्थिव शरीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उधर, एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कई शवों को संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मृतकों के परिवारों को सौंप दिया गया है.
तीन ट्रेनों की भिड़ंत से हुआ था भीषण हादसा
बता दें ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस और एक माल गाड़ी के बीच भिड़ंत से बड़ा रेल हादसा हो गया था. इस हादसे में करीब 1000 लोग घायल हुए थे. इस हादसे में मृतकों के परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान भी किया था. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.