मणिपुर में दो नाबालिग छात्रों की नृशंस हत्या की तस्वीरें सामने आने पर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये प्रतिबंध रविवार तक प्रभावी रहेगा. दो नाबालिग छात्रों की हत्या के विरोध में मंगलवार को सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतरे और उन्होंने CM एन बीरेन सिंह के आवास की ओर मार्च किया. सुरक्षाबलों ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया और इस दौरान कई छात्र घायल हो गए.
जिन दो नाबालिग छात्रों की नृशंस हत्या की तस्वीर सामने आई है, ये दोनों ही जुलाई महीने में गायब हुए थे. इस तस्वीर के सामने आने के बाद CM एन बीरेन सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वो शांति बनाए रखें और मामले की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई है. इस बीच खबर है कि बुधवार को मणिपुर में CBI की टीम जांच के लिए पहुंचेगी.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली में भाई-बहन पर एसिड अटैक, झुलसे दोनों